Fall of Syria
नमस्कार आपका स्वागत है रोज भास्कर मैं, दुनिया भर मैं आपने देखा होगा कि सीरिया,जिसकी आबादी 2.3 करोड़, यह देश अभी बहुत संकट से गुजर रहा है। दुनिया भर के सभी देश और हमारा भारत भी अपने नागरिकों को कह रहा है कि सीरिया छोड़दो। अभी सीरिया मैं कुल 90 भारतीय हैं। इसका कारण यह है कि सीरिया में अभी हालात बहुत खराब हैं , सीरिया की राजधानी दमाशकश यह गिरने वाली है, हो सकता है कि सीरिया का बटवारा भी हो जाए, अभी आप सीरिया का जो नक्शा देखते हैं वो बदल सकता है

सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद उनका भी परिवार अभी सीरिया छोड़ चुका है और रसिया में रह रहे हैं, हो सकता है कि कुछ समय बाद बशर अल असद भी सीरिया छोड़ कर किसी और देश में चले जाएं। अभी सीरिया एक पूरा इकट्ठा देश है जिसमें से लाल हिस्सा राष्ट्रपति के control मैं है लेकिन बाकी के और हिस्से अलग अलग समूहों के कब्जे मैं हैं जहां पर राष्ट्रपति का कोई control नहीं है।

वहां पर कोशिश की जा रही है कि इस लाल हिस्से से राष्ट्रपति को हटा दिया जाए और सीरिया की राजधानी दमाशकश पर कब्जा कर लिया जाए। इसके पीछे कई देशों का हाथ है वहीं पर रसिया कोशिश कर रहा है कि ये देश एक रहे और बचा रहे ताकि यहां पर किसी भी आतंकवादी संगठन का कब्जा न हो पाए और देश ना टूटे।

यह सब लेकिन अचानक से हो कैसे गया तो मैं आपको बता दूं कि अभी की जो सीरिया की सरकार है वो रसिया और ईरान के साथ है जो कई देशों को पसंद नहीं है इसलिए इसराइल जैसे कई देश कोशिश कर रहे हैं कि अभी की सरकार हटे और देश का बटवारा हो जाए और नए देश जो बने वो रसिया और ईरान का साथ न दें और कोई उनके हिसाब से चलने वाली सरकार आ जाए क्योंकि ईरान काफी आतंकवादी संगठनों को हथियार देता है जो इसराइल के खिलाफ इस्तेमाल किए जाते हैं।अभी इस समय ईरान और रसिया सीरिया का साथ दे रहे हैं ताकि सीरिया मैं सरकार बची रहे और वहां पर किसी आतंकवादी संगठन का कब्जा न हो और देश टुकड़ों मैं न बटे और एक ही देश बनके रहे। आगे अगर कुछ भी होता है मैं आपको जानकारी देता रहूंगा तब तक के लिए जय हिंद जय भारत
nice work